2009-11-20

इश्वर के रंग

इश्वर के रंग कहाँ देखूं ,
मुझे तो रंग दिखाया ही नही।
सबको दी रंगों की पोटली,
मुझे तो कोई रंग बताया ही नही ।
डरती रही की कुछ न बिगड़े,
पर हर डर पर जीवन पाया ही नही ।
जो भी होगा वो तो भविष्य में होगा,
डरा डरा कर वर्तमान गवाया मैंने।
हर फूल से खाया ज़ख़्म मैंने,
हर ज़ख़्म पर मरहम लगाया मैंने।

मीठे बोल

दो मीठे बोल किसी को बोलिए उसका खून बढ जाएगा आपका रक्तदान हो जायेगा