सब कुछ मिल जाये ज़िन्दगी में तो क्या मज़ा
जीने के लिये कुछ तो कमी होनी जरूरी है
परिपूर्ण हो जाये मन ऐसा ना हो
कलम चले तभी जब तक कहानी अधूरी है
सब कुछ मिल जाये ज़िन्दगी में तो क्या मज़ा
जीने के लिये कुछ तो कमी होनी जरूरी है
परिपूर्ण हो जाये मन ऐसा ना हो
कलम चले तभी जब तक कहानी अधूरी है
दो मीठे बोल किसी को बोलिए उसका खून बढ जाएगा आपका रक्तदान हो जायेगा