2013-03-03

सरल स्वभाव

अकड़ में कोई मात्रा नही
पर थोडी थोडी मात्रा में सब में है !!
विनम्रता में दो मात्रा हैं
पर नाममात्र भी किसी में नही!!
...
जीवन की धारा बहती रहती है
पर जीवन जीने की कला किसी में नही !!
हम गुना भाग में उलझे रहते है
सरल स्वभाव किसी में नही !!



मोनिका गुप्ता

मीठे बोल

दो मीठे बोल किसी को बोलिए उसका खून बढ जाएगा आपका रक्तदान हो जायेगा