कनक की बाली ने सोना बिखेरा
आया नयी फ़सल का सवेरा
बैसाखी की खुशी का यह पल
किसान के श्रम का है मीठा फल
...
अगले साल हे प्रभु रखना ध्यान
फ़सल न उजडे बरसे मौसमी रैन
अन्नदाता हो खुशहाल
धरती माँ भी हो निहाल
मोनिका गुप्ता
#बैसाखीपर्व
फ़सल न उजडे बरसे मौसमी रैन
अन्नदाता हो खुशहाल
धरती माँ भी हो निहाल
मोनिका गुप्ता
#बैसाखीपर्व
No comments:
Post a Comment