2016-04-19

MAHAVIR JAYANTI

जब आप सुख में हों तो समझना कि यह आपके अच्छे करमों का फल है.
और जब विपरीत परिस्थिति में हैं तो समझें अच्छे कर्म करने क समय आ गया है
May Lord Mahavir life inspire you all

2016-04-13

‎बैसाखीपर्व





कनक की बाली ने सोना बिखेरा
आया नयी फ़सल का सवेरा
बैसाखी की खुशी का यह पल
किसान के श्रम का है मीठा फल
...
अगले साल हे प्रभु रखना ध्यान
फ़सल न उजडे बरसे मौसमी रैन
अन्नदाता हो खुशहाल
धरती माँ भी हो निहाल
मोनिका गुप्ता
‪#‎बैसाखीपर्व‬

2016-04-03

कशमकश





ज़िन्दगी की कशमकश कभी कम न होगी /
बस खुशी के आंसू या गम का मुस्कुराना रहेगा //
कभी उड़ान ऊँची होगी हमारी/
कभी धरती पर आशियाना होगा //
...
मोनिका

2016-02-12

बसंत

बसंत
जीवन का बसंत
खुशियाँ दे अनंत
...

ठंडी धूप हरा मैदान
पीली सरसों हुई जवान
रंग है बिखरे हुए
लो देखो वयस्क हुआ उद्यान
,पक्षी है गीत गा रहे
मन मेरा रिझा रहे
पीला वस्त्र पहन कर सखी
पिया को मैं बुला रही
आयो करें ऋतुराज का अभीनन्दन
बसंत पंचमी में सरस्वती माँ का वन्दन
मोनिका

2013-08-18

माँ का आँचल

वो माँ का आँचल ही है जो बच्चे को सुख देता है
कभी बच्चे के माथे का पसीना तो कभी बदन की धूल को झाड़ देता है
कभी आंचल में सबसे छुपा के कुछ खाने को देती है माँ
कभी पिता की डाँट से बचने को छुपा लेती है माँ
...
माँ के आंचल में सोने का सुख नई पीढी नही ले पाएगी
जीन्स पेहनने वाली माँ आंचल कहाँ से लायेगी

2013-03-03

सरल स्वभाव

अकड़ में कोई मात्रा नही
पर थोडी थोडी मात्रा में सब में है !!
विनम्रता में दो मात्रा हैं
पर नाममात्र भी किसी में नही!!
...
जीवन की धारा बहती रहती है
पर जीवन जीने की कला किसी में नही !!
हम गुना भाग में उलझे रहते है
सरल स्वभाव किसी में नही !!



मोनिका गुप्ता

2012-05-31

mera school

mera school bada hi cool,
Jisne sikhaya humein Jine ka rule
Iske teacher bade Mahan
Humein banaya ek achcha Insaan
  Koi bana Doctor, Koi Engineer,
Koi Pilot, Koi Fauji aur koi Teacher,
Koi Journalist, Koi Scientist, Koi hai Officer
  Chahe ho koi Videsh mein ya ho apna Desh Mein,
KV Jyotipuram hai sabke Mann Mein 


मीठे बोल

दो मीठे बोल किसी को बोलिए उसका खून बढ जाएगा आपका रक्तदान हो जायेगा