जब आप सुख में हों तो समझना कि यह आपके अच्छे करमों का फल है.
और जब विपरीत परिस्थिति में हैं तो समझें अच्छे कर्म करने क समय आ गया है
May Lord Mahavir life inspire you all
ठंडी धूप हरा मैदान पीली सरसों हुई जवान रंग है बिखरे हुए लो देखो वयस्क हुआ उद्यान
,पक्षी है गीत गा रहे मन मेरा रिझा रहे पीला वस्त्र पहन कर सखी पिया को मैं बुला रही
आयो करें ऋतुराज का अभीनन्दन बसंत पंचमी में सरस्वती माँ का वन्दन
मोनिका
वो माँ का आँचल ही है जो बच्चे को सुख देता है कभी बच्चे के माथे का पसीना तो कभी बदन की धूल को झाड़ देता है
कभी आंचल में सबसे छुपा के कुछ खाने को देती है माँ कभी पिता की डाँट से बचने को छुपा लेती है माँ ...
माँ के आंचल में सोने का सुख नई पीढी नही ले पाएगी जीन्स पेहनने वाली माँ आंचल कहाँ से लायेगी