2009-08-08

कहने को

कहने को बहुत है पर कैसे कहें,
दिल की बात जुबान पर कैसे रखें।
न जाने तुम्हारे मन में क्या है?
चेहरे का हर भाव कैसे पढें।
कहीं कह दिया और तुम चल दिए,
यही बात से हर वक्त हम डरें ।






No comments:

मीठे बोल

दो मीठे बोल किसी को बोलिए उसका खून बढ जाएगा आपका रक्तदान हो जायेगा